कोच्चि, 20 अगस्त (भाषा) उत्तर परवूर की उप अदालत में बम रखे होने के दावे वाला एक ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को जांच शुरू की। हालांकि जांच में बम की धमकी अफवाह साबित हुई।
सूत्रों के अनुसार, बम निरोधक इकाई ने श्वान दस्ते की मदद से परिसर की गहन तलाशी ली और धमकी के अफवाह होने की पुष्टि की।
पुलिस ने कहा कि धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अदालत के कर्मचारियों को हटाकर परिसर खाली कराया गया। धमकी भरे ईमेल में कहा गया था कि अपराह्न एक से दो बजे के बीच बम में विस्फोट होगा।
एर्णाकुलम ग्रामीण पुलिस प्रमुख एम. हेमलता ने पत्रकारों को बताया कि कोई विस्फोटक नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं और इस संबंध में एक मामला दर्ज किया जाएगा।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.