scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशमेरठ: भूनी टोलकांड में आठवां आरोपी गिरफ्तार

मेरठ: भूनी टोलकांड में आठवां आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मेरठ(उप्र), 20 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरूरपुर थानाक्षेत्र में भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल और उनके साथियों के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में पुलिस ने आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार 17 अगस्त को टोल कर्मचारियों ने सेना के जवान कपिल और उनके साथियों शिवम एवं सुधीर के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट की थी। इस मामले में सरूरपुर थाने में मामला दर्ज कर सात आरोपियों को पहले ही विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेजा जा चुका है।

सरूरपुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर करनावल चौकी क्षेत्र से आरोपी रवि (19) को गिरफ्तार किया गया तथा उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया था कि यह घटना रविवार को उस समय हुई जब गोटका गांव के जवान कपिल छुट्टी बिताने के बाद कार से ड्यूटी पर लौट रहे थे।

मिश्रा के अनुसार भूनी टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी और जल्दी निकलने को लेकर कपिल की टोलकर्मियों से कहासुनी हो गयी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवाद बढ़ने पर टोलकर्मियों ने कपिल की पिटाई कर दी।

मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

भाषा सं जफर नरेश राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments