scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशओडिशा में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने से युवक की मौत

ओडिशा में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने से युवक की मौत

Text Size:

जाजपुर (ओडिशा), 19 अगस्त (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिला मुख्यालय के अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण 32-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और इस घटना के बाद मंगलवार को अस्पताल में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जाजपुर जिले के धर्मशाला ब्लॉक निवासी भरत दास के रूप में हुई है।

भरत के परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि एक स्टाफ नर्स द्वारा कथित तौर पर इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी।

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनटों बाद भरत को दौरे पड़ने लगे और उसकी मौत हो गई।

जैसे ही यह खबर फैली, रिश्तेदार और स्थानीय लोग मौत की जवाबदेही और विस्तृत जांच की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए।

घटना को बढ़ने से रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments