बरेली (उप्र), 19 अगस्त (भाषा) बरेली में आला हजरत दरगाह पर चढ़ायी जाने वाली चादर के जुलूस को लेकर इज्जत नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया और रहपुरा चौधरी गांवों में मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते और उस पर पक्षपात का आरोप लगाते दिख रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) मनुष्य पारीक ने कहा कि जुलूस दोनों पक्षों के बीच हुए लिखित समझौते के तहत निकाला गया था।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम के मार्ग को लेकर बाधा डालने की कोशिश की और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई।
वर्तमान और पूर्व ग्राम प्रधानों के बीच प्रतिद्वंद्विता को भी इस बवाल के पीछे एक कारण बताया गया।
पारीक ने कहा कि वे विरोध प्रदर्शन के वीडियो की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इलाके में भारी बल तैनात किया गया है।
भाषा सं. सलीम सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.