मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) ‘भारत एक खोज’, ‘प्रधानमंत्री’ और ‘3 इडियट्स’ जैसे टीवी कार्यक्रमों एवं फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अच्युत पोतदार का हृदय संबंधी समस्याओं के कारण यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 साल के थे।
अभिनेता अच्युत पोतदार को कल शाम करीब चार बजे ‘जुपिटर’ अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें रात साढ़े 10 बजे मृत घोषित किया गया।
‘जुपिटर’ अस्पताल के गहन देखभाल विभाग के निदेशक डॉ. रवींद्र घावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्हें सांस लेने और हृदय संबंधी समस्याओं के कारण गंभीर हालत में सोमवार शाम करीब चार बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में रखा गया था। उनका हृदय संबंधी समस्याओं के कारण रात साढ़े दस बजे निधन हो गया। उन्हें उच्च रक्तचाप था और कमजोर हृदय संबंधी स्वास्थ्य समस्या थी।’’
पोतदार ‘ने ‘तेज़ाब’, ‘परिणीता’, ‘आंदोलन’, ‘वागले की दुनिया’, ‘दबंग 2’ और ‘फेरारी की सवारी’ जैसी कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भूमिकाएं निभाईं।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा अभिनीत फिल्म ‘3 ईडियट्स’ (2019) में एक प्रोफेसर की उनकी संक्षिप्त भूमिका और उनका संवाद ‘‘कहना क्या चाहते हो’’ काफी लोकप्रिय हुआ था तथा इसका ‘मीम्स’ में कई बार इस्तेमाल किया गया।
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.