बीजिंग, 19 अगस्त (भाषा) चीन के विदेश मंत्री वांग यी बुधवार को इस्लामाबाद की यात्रा करेंगे, जहां वह वार्षिक रणनीतिक वार्ता में भाग लेंगे और संबंधों की समीक्षा करेंगे।
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पाकिस्तान, चीन के रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के साथ अपने संबंधों को फिर से सुधारने का प्रयास कर रहा है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को बताया कि वांग 20 से 22 अगस्त तक पाकिस्तान का दौरा करेंगे और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार के साथ चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के छठे दौर में भाग लेंगे।
इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय ने कहा कि वांग 21 अगस्त को पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों की छठी रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए विदेश मंत्री डार के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं।
माओ ने बीजिंग में प्रेस वार्ता में बताया कि यह तीन वर्षों में वांग की पाकिस्तान की दूसरी यात्रा होगी।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन बातचीत करेंगे।
एक सवाल पर, माओ ने अमेरिका के साथ संबंध सुधारने के पाकिस्तान के हालिया प्रयासों को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि बीजिंग-इस्लामाबाद के मजबूत संबंध किसी तीसरे पक्ष से प्रभावित नहीं होंगे। माओ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान-अमेरिका संबंध दोनों देशों के बीच का मामला है।’’
उन्होंने कहा, ‘चीन और पाकिस्तान अटूट मित्र और हर परिस्थिति में रणनीतिक सहयोगी साझेदार हैं तथा हमारे द्विपक्षीय संबंध किसी तीसरे पक्ष से प्रभावित नहीं होते हैं और न ही किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाते हैं।’
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
