बेंगलुरु, 18 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने सोमवार को कहा कि राज्य की ‘शक्ति योजना’ ने सार्वजनिक परिवहन पर सबसे अधिक महिला यात्रियों के सफर का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
मंत्री ने कहा, ‘‘ग्यारह जून 2023 से 20 जुलाई 2025 के बीच 500 करोड़ महिला यात्रियों ने टिकट लेकर यात्रा की। यह उपलब्धि ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गई है।’’
अमेरिका स्थित ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ (जीबीडब्ल्यूआर) एक विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है, जिसका उद्देश्य लोगों या संगठनों को ‘इतिहास के स्वर्णिम पन्नों’ में अपना नाम दर्ज कराने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
मंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कर्नाटक राज्य क्षेत्रीय परिवहन निगम (केएसआरटीसी), बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी), उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन और कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगमों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदार सेवा सराहनीय है। श्रमिक नेताओं के सहयोग को भी भुलाया नहीं जा सकता।’’
मंत्री ने कहा कि परिवहन मंत्री के रूप में दूसरी बार पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद शक्ति योजना लागू की गई।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.