कोलकाता, 18 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) के परिणामों के प्रकाशन में देरी के विरोध में सोमवार को सॉल्ट लेक स्थित राज्य शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन के सामने प्रदर्शन किया।
डब्ल्यूबीजेईई इस वर्ष अप्रैल में आयोजित की गई थी, लेकिन परिणाम प्रकाशित नहीं किए गए हैं।
राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा विभाग पर ‘‘भ्रष्टाचार’’ का आरोप लगाया और डब्ल्यूबीजेईई परिणाम तुरंत जारी करने की मांग की।
एबीवीपी सदस्यों ने कई उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश में देरी के लिए राज्य शिक्षा विभाग को भी जिम्मेदार ठहराया।
पुलिस ने एबीवीपी सदस्यों को विकास भवन की ओर मार्च करने से रोक दिया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इलाके को खाली करा दिया।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु से मिलना चाहते थे। हमने पुलिस को यह भी बताया कि हम पांच लोग एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उनसे मिलने जाएंगे। लेकिन पुलिस हमें अनुमति नहीं दे रही है।’’
भाषा गोला आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.