scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री ने गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र का किया उद्घाटन

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

गोरखपुर (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के खानिमपुर में ‘टोरेंट गैस’ और ‘टोरेंट पावर’ द्वारा स्थापित राज्य के पहले और देश के दूसरे ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन किया।

राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि हरित हाइड्रोजन ‘भविष्य की ऊर्जा’ का स्वरूप है तथा जैव विविधता की रक्षा, कार्बन उत्सर्जन में कमी और मानव स्वास्थ्य में सुधार लाने में यह निर्णायक भूमिका निभाएगा।

अपने सम्बोधन में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘नेट जीरो’ उत्सर्जन के नजरिये ने सतत विकास का एजेंडा निर्धारित किया है।

आदित्यनाथ ने कहा,‘‘अगर हम मानवता और सभ्यता को बचाना चाहते हैं तो हमें कार्बन उत्सर्जन को कम करना होगा। हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि प्रदूषण से होने वाली बीमारियों को कम करने के लिए भी महत्वपूर्ण होगी।’’

गोरखपुर संयंत्र में घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए ग्रीन हाइड्रोजन को सीएनजी और पीएनजी के साथ मिश्रित किया जाएगा। यह स्वच्छ ईंधन से जुड़े नवाचार की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रचुर जल संसाधनों के साथ उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के केंद्र के रूप में उभरने की अच्छी स्थिति में है।

उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल फोन पहले कभी महंगे हुआ करते थे लेकिन अब वह सभी के पास हैं। उसी तरह ग्रीन हाइड्रोजन भी आने वाले वर्षों में सस्ती हो जाएगी।’’

पर्यावरणीय चिंताओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अनियंत्रित दोहन, कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग एवं वनों की कटाई के कारण जलवायु परिवर्तन, अनियमित वर्षा तथा कैंसर एवं यकृत रोगों जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

उन्होंने एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्राकृतिक खेती और हरित ऊर्जा को अधिक से अधिक अपनाने का आग्रह किया।

आदित्यनाथ ने टोरेंट समूह की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी नेटवर्क के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा अब राज्य को हाइड्रोजन-आधारित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बना दिया है।

टोरेंट ग्रुप के निदेशक जिनल मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने निवेशकों के लिए ‘लालफीताशाही नहीं, बल्कि लाल कालीन’ की पेशकश की है।

सांसद रवि किशन ने इस परियोजना को ‘गेम-चेंजर’ बताया और कहा कि यह गोरखपुर में एक नई ऊर्जा क्रांति की शुरुआत करेगी।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments