(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, 16 अगस्त (भाषा) चीन के वरिष्ठ अधिकारियों, राजनयिकों, व्यापारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शंघाई में भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से शनिवार को आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।
समारोह में शामिल ‘शंघाई म्युनिसिपल पीपुल्स गवर्नमेंट’ के महासचिव झांग यिंग ने भारत-चीन संबंधों को मजबूत करने की बात कही।
वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यिंग के हवाले से कहा गया है, ‘‘यह समारोह शंघाई और भारत के बीच बढ़ती साझेदारी को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होकर खुश हैं और आपसी समृद्धि के लिए अपने सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं, खासकर जब भारत-चीन अपने राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चीन में स्वागत करने के लिए तैयार हैं।’’
ऑस्ट्रेलिया, कोरिया गणराज्य, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर और मलेशिया समेत 30 से अधिक देशों के महावाणिज्यदूत इस समारोह में शामिल हुए।
महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने कहा कि यह समारोह भारत की स्वतंत्रता और शंघाई के साथ उसके गहरे संबंधों का जीवंत उत्सव था।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सम्मानित अतिथियों के साथ इस क्षण को साझा कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और यह भारत और चीन के बीच मैत्री तथा सहयोग के मजबूत बंधन को दर्शाता है।’’
प्रधानमंत्री मोदी के चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने की उम्मीद है।
भाषा देवेंद्र पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
