scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशआतंकवादी समूहों से संबंध रखने वाले शेफ को आंध्र पुलिस ने हिरासत में लिया

आतंकवादी समूहों से संबंध रखने वाले शेफ को आंध्र पुलिस ने हिरासत में लिया

Text Size:

श्री सत्यसाईं (आंध्र प्रदेश), 16 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जिले के धर्मावरम से एक शेफ को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से संपर्क रखने के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान शेख कोठवाल नूर मोहम्मद (42) के रूप में हुई है।

पुलिस को शेख के व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद उसे पकड़ा गया।

एक अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद जैसे कई प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ हैं।

धर्मावरम के प्रभारी उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) यू. नरसिंगप्पा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह (मोहम्मद) केवल कट्टरपंथी सामग्री से रुबरू हुआ और उससे प्रभावित हुआ लेकिन उसने कोई कृत्य नहीं किया या शायद उसे मौका नहीं मिला। प्रशिक्षण से वह कट्टरपंथी बन सकता था।’’

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद भारतीय नागरिक है और धर्मावरम का ही रहने वाला है। उसके पूर्वज भी यहीं के थे, जिससे विदेशी मूल का संदेह खत्म हो गया।

नरसिंगप्पा ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है और पूरी पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसकी योजना क्या थी।

पुलिस ने मोहम्मद के पास से कुछ ‘कट्टरपंथी साहित्य’ भी जब्त किया है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments