scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगत'यशोभूमि' वास्तुकला उत्कृष्टता के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

‘यशोभूमि’ वास्तुकला उत्कृष्टता के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में स्थित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी स्थल ‘यशोभूमि’ को वास्तुकला उत्कृष्टता के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।

सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि ‘यशोभूमि’ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सभागार परिसरों में से एक होने के लिए ‘इंटरनेशनल आर्किटेक्चर अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा।

यह पुरस्कार ‘द शिकॉगो एथेनेयम: म्यूजियम ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन’ और ‘द यूरोपियन सेंटर फॉर आर्किटेक्चर, आर्ट, डिजाइन एंड अर्बन स्टडीज’ के सहयोग से प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार समारोह 20 सितंबर को यूनान के एथेंस शहर में आयोजित होगा।

यशोभूमि के 225 एकड़ में फैले परिसर को सीपी कुकरेजा और स्पेन की फर्म आईडीओएम के सहयोग से डिजाइन किया गया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments