नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के देवीपटनम में गोदावरी नदी में टूरिस्ट नाव गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. नाव में 61 लोगों सवार थे. नाव डूबने से सभी लोग नदी में गिर गए थे जिसके बाद से राहत और बचाव का काम चल रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक 23 लोगों को बचा लिया गया है.
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की जान चली गई है. देवीपटनम पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित है. नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (एनएसआरएफ) की 30 सदस्यीय दल मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य देख रहा है.
पूर्वी गोदावरी जिले में हुई इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि सभी मंत्री राहत कार्य में सहयोग करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि क्षेत्र में बोट सेवा को तत्काल बंद कर दिया जाए.
#UPDATE Andhra Pradesh: 23 people have been rescued so far in the incident where a tourist boat carrying 61 people capsized in Godavari river in Devipatnam, East Godavari district today. https://t.co/1L04zDonBW
— ANI (@ANI) September 15, 2019
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. नाव पर सवार 61 लोगों में से 11 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी में हुए नाव हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘ शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी भावनाएं हैं. राज्य के दुर्घटना वाले इलाके में राहत कार्य किया जा रहा है.’
मध्य प्रदेश में भी नाव पलटने से हुई थी मौत
बता दें कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी में गणेश पूजा के बाद होने वाले विसर्जन के दौरान नाव डूबने से कई लोगों की मौत हो गई थी. भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान खतलापुरा घाट पर नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि छह को बचा लिया गया थी. बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. नाव पलटने के बाद ही वहां अफरा-तफरी मच गई थी. आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम पहुंची और वह करीब 6 लोगों को ही बचा पाई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया था.