नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के विदेश में बसने की सोशल मीडिया पर लगाई जा रही अटकलों के बीच, उनके करीबी लोगों ने बुधवार को बताया कि पूर्व सीईसी भारत में ही हैं और वह देश छोड़कर नहीं गए हैं।
लोकसभा के 2024 में हुए चुनाव कुमार की निगरानी में हुए थे। उन्होंने इस साल फरवरी तक इस पद पर सेवाएं दीं।
कुमार के करीबी लोगों ने बताया कि कुमार भारत में ही हैं और वह माल्टा में नहीं बसे हैं।
कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावों के दौरान ‘‘वोट चोरी’’ का आरोप लगाए जाने के बाद सुर्खियों में आए हैं। दरअसल जब ये चुनाव हुए थे, उस समय कुमार निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष थे।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.