scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशअजमेर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी परियोजना में ‘घोटाले’ को लेकर प्रदर्शन किया

अजमेर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी परियोजना में ‘घोटाले’ को लेकर प्रदर्शन किया

Text Size:

जयपुर, 11 अगस्त (भाषा) राजस्थान के अजमेर में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी परियोजना में कथित घोटाले को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला और कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया।

युवा कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी डाक बंगले के पास इकट्ठा हुए और हाथों में तख्तियां लेकर ढोल बजाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ मार्च निकाला।

इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और परियोजना में लापरवाही व 200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया।

जिलाधिकारी कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जिलाधिकारी के कार्यालय के गेट तक पहुंचने से पहले ही अवरोधक लगाकर रोक दिया। कुछ युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अवरोधक पर चढ़ गए और नारे लगाने लगे।

प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मोटी रकम खर्च करने के बावजूद क्षतिग्रस्त सड़कों, खुली नालियों, फैले कचरे, जलभराव और आना सागर झील की स्थिति को ‘‘प्रशासनिक विफलता’’ का ‘‘सबूत’’ बताया।

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘अगर प्रशासन त्वरित कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन और तेज होगा।’’

भाषा कुंज खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments