नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में 65 वर्षीय एक दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर उसे लूटने के आरोप में दो किशोरों को पकड़ा गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पीड़ित की पहचान सुरेश चंद उर्फ नेक सहाय के रूप में हुई। घटना के समय वह बुधवार को अपनी दुकान पर थे।
पुलिस के मुताबिक, तीन लड़के खरीदारी करने के बहाने उसकी दुकान पर आए। अचानक, उनमें से एक ने कथित तौर पर दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया, जबकि बाकी ने लगभग 5,000 रुपये से भरा उसका धन रखने बॉक्सा छीन लिया और भाग गए।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखागया और अपराधियों की पहचान के लिए स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया गया। उन्होंने बताया कि दो लड़कों का पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, दोनों ने लूट की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर यह वारदात को अंजाम दिया। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.