हैदराबाद, नौ अगस्त (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने शनिवार को कहा कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और एसबीआई म्यूचुअल फंड को शेयर बाजार में सूची करने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है।
शेट्टी ने यह टिप्पणी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की विशेष स्वास्थ्य बीमा शाखाओं की शुरुआत करने के दौरान की।
उन्होंने कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हमारे पोर्टफोलियो में दो कंपनियां हैं जिन पर हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं। परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एसबीआई म्यूचुअल फंड) और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस। हालांकि, समय-सीमा अभी तय नहीं हुई है। ये दोनों कंपनियां सूचीबद्ध के लिए मज़बूत दावेदार हैं।’’
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की योजना के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में शेट्टी ने कहा कि कोई निश्चित कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।
भाषा धीरज रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.