तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कोई एकीकृत अंतरराष्ट्रीय सहमति नहीं है; इसलिए, 2050 तक राज्य में कार्बन उत्सर्जन कम किए जाने के लिए स्वतंत्र कदम उठा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह बयान तिरुवनंतपुरम निगम की ‘सीड बॉल प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन करने और यहां ‘ग्रीन बजट’ जारी करने के बाद दिया।
विजयन ने कहा कि ‘सीड बॉल प्रोजेक्ट’ और ‘ग्रीन बजट’ दोनों ही आदर्श पहल हैं, जिन्हें अन्य स्थानीय निकाय अपनाकर राज्य को 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि तिरुवनंतपुरम निगम ने हरित बजट लागू करने वाला केरल का पहला स्थानीय निकाय होने का गौरव प्राप्त किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरित बजट यह स्पष्ट करता है कि निगम द्वारा की गई विभिन्न पहल कार्बन उत्सर्जन को कम करने में किस प्रकार मदद करते हैं और इसके लिए आगे क्या किया जा सकता है तथा इसके परिणाम क्या होंगे।
उन्होंने कहा कि ‘सीड बॉल प्रोजेक्ट’ के तहत राज्य की राजधानी में 14 लाख सीड बॉल लगाए गए हैं, जिससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधा रोपण को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने उदाहरण के तौर पर पिछले वर्ष 11 से 22 नवंबर तक बाकू, अजरबैजान में आयोजित 2024 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का हवाला दिया।
उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कोई स्पष्ट दिशानिर्देश तैयार नहीं किए गए और कहा, ‘‘अगर हम उनके निर्णय की प्रतीक्षा करते रहेंगे, तो कभी कुछ नहीं होंगा।’’
इस जलवायु सम्मेलन को कॉप29 के नाम से भी जाना जाता है।
भाषा यासिर माधव रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.