scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशमनसे कार्यकर्ताओं ने ‘मराठी-विरोधी’ टिप्पणी को लेकर एक फुड स्टॉल संचालक के साथ मारपीट की

मनसे कार्यकर्ताओं ने ‘मराठी-विरोधी’ टिप्पणी को लेकर एक फुड स्टॉल संचालक के साथ मारपीट की

Text Size:

ठाणे, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने ठाणे जिले के कल्याण इलाके में एक फूड स्टॉल संचालक पर मराठी लोगों और राज ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उसपर कथित तौर पर हमला किया।

सोशल मीडिया पर प्रसारित इस घटना के वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था की निगरानी बढ़ा दी गयी है।

यह घटना शुक्रवार को दुर्गामाता मंदिर चौक इलाके में एक फूड स्टॉल पर हुई।

वीडियो क्लिप में मनसे के कल्याण (पूर्व) पदाधिकारी कुश राजपूत और अन्य कार्यकर्ता एक दक्षिण भारतीय फुड स्टॉल के संचालक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

उसे माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया और वादा करने को कहा गया कि वह भविष्य में ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा।

यह घटना ठाणे जिले के मीरा भयंदर इलाके में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई की दुकान के मालिक एक उत्तर भारतीय की पिटाई की घटना की पृष्ठभूमि में हुई है, क्योंकि वह मराठी नहीं बोल पाता था।

पुलिस ने मीरा भयंदर घटना में मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कल्याण की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा है। अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हमने इलाके में कानून-व्यवस्था की निगरानी बढ़ा दी है।’’

महाराष्ट्र में त्रि-भाषा नीति के कार्यान्वयन को लेकर उठे विवाद के बीच पिछले दो महीनों में मुंबई महानगर क्षेत्र में बसे उत्तर भारतीय प्रवासियों पर हमले बढ़े हैं।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments