scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशराजस्थान में बारिश में कमी आने की संभावना

राजस्थान में बारिश में कमी आने की संभावना

Text Size:

जयपुर, आठ अगस्त (भाषा) राजस्थान में आगामी सप्ताह बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आने और इस दौरान सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने यह जानकारी दी।

मौसम केंद्र ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी और उत्तर-पश्चिमी भागों में रविवार से कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भी आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है।

उसने बताया कि हालांकि शनिवार से उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और शनिवार से मंगलवार तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर एवं जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

केंद्र ने बताया कि आगामी एक सप्ताह राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

उसने अनुमान जताया कि 15 से 21 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भाग में सामान्य से अधिक एवं शेष भाग में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।

राज्य में सर्वाधिक वर्षा भरतपुर जिले में (20.0 मिलीमीटर) दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में (38.2 डिग्री सेल्सियस) रहा।

भाषा पृथ्वी नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments