scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशटीवीके का प्रदेश सम्मेलन अब 21 अगस्त को मदुरै में होगा

टीवीके का प्रदेश सम्मेलन अब 21 अगस्त को मदुरै में होगा

Text Size:

चेन्नई, पांच अगस्त (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख विजय ने मंगलवार को घोषणा की कि पार्टी का प्रदेश सम्मेलन अब 21 अगस्त को मदुरै में होगा।

सम्मेलन के 25 अगस्त को मदुरै में आयोजित करने की अपनी पुरानी घोषणा वापस लेते हुए विजय ने कहा कि पुलिस ने पार्टी को बैठक का समय बदलने का सुझाव दिया है।

अभिनेता से नेता बने विजय के अनुसार, पुलिस ने सुझाव दिया है कि सम्मेलन 18 से 22 अगस्त के बीच आयोजित किया जाए, क्योंकि उसे (पुलिस को) 27 अगस्त को विनायक चतुर्थी त्योहार के लिए राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था करनी है।

उन्होंने बताया कि इसी के अनुसार पार्टी का प्रस्तावित सम्मेलन अब 21 अगस्त को मदुरै में आयोजित किया जाएगा। यह दूसरा राज्यस्तरीय सम्मेलन होगा।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments