scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतवित्तीय अपराधों से निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति की जरूरत: संसदीय समिति

वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति की जरूरत: संसदीय समिति

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) वित्तीय अपराधों से उनकी शुरुआत में ही निपटने के लिए एक सक्रिय और बहुआयामी रणनीति विकसित करने की जरूरत है। संसद की एक समिति ने सोमवार को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को यह सुझाव दिया।

समिति ने साथ ही गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की जांच और अभियोजन क्षमता को बढ़ाने का अनुरोध भी किया।

वित्त पर संसदीय स्थायी समिति ने एक रिपोर्ट में मंत्रालय से राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) में नियुक्तियों में तेजी लाने और एक पारदर्शी और परिणाम उन्मुख सीएसआर निगरानी प्रणाली स्थापित करने का आग्रह किया।

कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत लाभ कमाने वाली कंपनियों के एक निश्चित वर्ग को अपने तीन साल के औसत वार्षिक शुद्ध लाभ का कम से कम दो प्रतिशत कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों पर खर्च करना आवश्यक है।

समिति ने मंत्रालय से ”वित्तीय अपराधों से उनके शुरुआती चरण में ही निपटने के लिए एक सक्रिय और बहुआयामी रणनीति विकसित करने, सभी प्रस्तावित सुधारों के लिए एक समयबद्ध योजना तैयार करने और एसएफआईओ की जांच और अभियोजन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रमाणित धोखाधड़ी परीक्षकों (सीएफई) जैसे समर्पित विशिष्ट फोरेंसिक कौशल को जोड़ने की संभावना तलाशने को कहा।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments