scorecardresearch
Thursday, 7 August, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ में हाफ बिजली योजना में संशोधन—अब 100 यूनिट की खपत पर 50% रियायत

छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली योजना में संशोधन—अब 100 यूनिट की खपत पर 50% रियायत

अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजकर आय भी अर्जित की जा सकती है. उपभोक्ता कम ब्याज पर ऋण लेकर भी प्लांट लगा सकते हैं. इस कदम से बिजली बिल में कमी और ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.

Text Size:

रायपुर: राज्य सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना में संशोधन किया है. अब 400 यूनिट तक की छूट के बजाय 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50% रियायत दी जाएगी.

राज्य के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख परिवार, जिनकी खपत 100 यूनिट से अधिक नहीं है, इस बदलाव के बाद भी योजना का लाभ लेते रहेंगे. इनमें 15 लाख बीपीएल परिवार शामिल हैं, जिन्हें 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी.

सरकार प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को भी बढ़ावा दे रही है. इसके तहत सोलर प्लांट पर अधिकतम 1,08,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. 2 किलोवॉट प्लांट से उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट से अधिक बिजली बना सकते हैं.

अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजकर आय भी अर्जित की जा सकती है. उपभोक्ता कम ब्याज पर ऋण लेकर भी प्लांट लगा सकते हैं. इस कदम से बिजली बिल में कमी और ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली का ऐतिहासिक रोशनारा क्लब—जहां जैक हॉब्स ने जमाई बड़ी पारी, कोहली ने खेला खास मैच


 

share & View comments