scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशपिकअप वैन पर पेड़ गिरा, दो की मौत

पिकअप वैन पर पेड़ गिरा, दो की मौत

Text Size:

देवरिया (उप्र), चार अगस्त (भाषा) देवरिया जिले में महाराजगंज से बलिया की ओर जा रही पिकअप वैन पर पीपल का विशालकाय पेड़ गिर जाने से चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पेड़ का फैलाव इतना अधिक था कि पूरा मार्ग बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष (मईल), दिलीप सिंह ने बताया कि रविवार देर रात पिकअप वैन महराजगंज जिले से बलिया जिले के नागरा बाजार जा रही थी। भारी बारिश के कारण अचानक एक पुराना पीपल का पेड़ पिकअप वैन पर गिर पड़ा जिससे उसमें सवार चालक समेत दो लोगो की मौत हो गयी । वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी ।

उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पिकअप के नंबर और दस्तावेजों के आधार पर मालिक को सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सड़क पर यातायात बहाल कर दिया गया है।

भाषा सं जफर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments