चंदौली, तीन अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीनगर क्षेत्र में रविवार को यात्रियों से भरे एक टेम्पो के सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा जाने से टेम्पो में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित गोधना गांव के पास रविवार की दोपहर को सवारियों से भरा टेम्पो सड़क के किनारे खड़ी कार से जा टकराया। टक्कर भीषण होने के चलते टेम्पो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में टेम्पो में सवार 45 वर्षीय महिला मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में टेम्पो सवार दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.