भुवनेश्वर, तीन अगस्त (भाषा) ओडिशा-झारखंड सीमा पर सुंदरगढ़ जिले में रेलवे पटरी पर हुए आईईडी विस्फोट में एक रेलवेकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान इतुआ ओराम के रूप में हुई है जो भारतीय रेल में ‘की मैन’ के पद पर कार्यरत था।
पुलिस को आशंका है कि इस विस्फोट के पीछे माओवादियों का हाथ हो सकता है क्योंकि घटनास्थल से माओवादियों के पोस्टर मिले हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट बिमलगढ़ खंड के तहत करमपाड़ा और रेंजडा के बीच स्थित रेलवे पटरी पर हुआ। पटरी को मामूली नुकसान पहुंचा है, लेकिन यह लूप लाइन होने के कारण किसी भी यात्री ट्रेन की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह क्षेत्र सारंडा वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। माओवादियों ने 28 जुलाई से तीन अगस्त तक ‘शहीद सप्ताह’ मनाने का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद हम मरम्मत कार्य शुरू करेंगे।’’
इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विस्फोट में रेलवेकर्मी की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि यह सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से प्रदान की जाएगी।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.