नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) एक्मे ग्रुप को ‘हरित हाइड्रोजन पारेषण के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप’ (साइट) योजना के तहत एक हरित अमोनिया उत्पादन परियोजना के लिए आवंटन पत्र मिला है।
एक्मे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आवंटन पत्र के मुताबिक, कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड को ओडिशा के पारादीप स्थित संयंत्र में 10 वर्षों की अवधि के लिए सालाना 75,000 टन हरित अमोनिया की आपूर्ति करेगी।
एक्मे ग्रुप ने अपनी इकाई एक्मे क्लीनटेक सॉल्यूशंस के माध्यम से 29 जुलाई, 2025 को आयोजित नीलामी में भाग लिया था।
बयान के अनुसार, एक्मे ग्रुप को साइट योजना के मोड-2ए के पहले चरण के अंतर्गत भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) से एक महत्वपूर्ण हरित अमोनिया उत्पादन परियोजना के लिए आवंटन पत्र प्राप्त हुआ है।
यह पत्र प्रतिस्पर्धी लागत-आधारित बोली प्रक्रिया के माध्यम से एक्मे ग्रुप के चयन की पुष्टि करता है। हरित अमोनिया आपूर्ति के लिए स्वीकृत मूल्य 55.75 रुपये प्रति किलोग्राम है।
एक्मे ग्रुप के हरित हाइड्रोजन एवं अमोनिया खंड के मुख्य परिचालन अधिकारी अनिल कुमार तापड़िया ने बयान में कहा, “हम इस संयंत्र को शीघ्रता से चालू करने और पारादीप फॉस्फेट्स को स्वच्छ अमोनिया उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं, जिससे भारत के तेजी से विकसित हो रहे हरित ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान मिलेगा।”
यह ऐतिहासिक आवंटन भारत में स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में तेज़ी लाने और कार्बन उत्सर्जन कम करने में कठिनाई वाले क्षेत्रों को कार्बन-मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.