भुवनेश्वर, एक अगस्त (भाषा) ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) 2025 प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या सात हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नवीनतम गिरफ्तारी कालाहांडी जिले में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार खमारी के रूप में हुई है, जो भवानीपटना के भेजीपदर में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक है।
ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के अनुसार खमारी कटक स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) द्वारा 20 जुलाई को आयोजित हुई विशेष ओटीईटी-2025 परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने में कथित तौर पर शामिल था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया, ‘‘परीक्षा का हस्तलिखित प्रश्नपत्र खमारी ने लिखा था, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया।’’
जांच के अनुसार, खमारी ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रश्नपत्र लीक करने की साजिश रची थी। इनमें राज्य पूर्व-संवर्ग शिक्षक संघ के पूर्व-संवर्ग कार्यकारी अध्यक्ष बिजय कुमार मिश्रा और कोरापुट जिले के पूर्व-संवर्ग शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनातन बिसोई शामिल हैं।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि उसने पिछली विशेष ओटीईटी परीक्षा में असफल रहे परीक्षार्थियों को भी अपने जाल में फंसाया और आसानी से पैसा कमाने के लिए पेपर बेच दिए।
अधिकारी ने कहा कि यह भी पता चला है कि उसने परीक्षार्थियों से नकदी इकट्ठा करने के बाद ‘फोन पे’ के जरिये मिश्रा को 99,000 रुपये ट्रांसफर किए।
इससे पहले, छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर कटक की जेएमएफसी-3 अदालत में पेश किया गया था।
पुलिस ने खमारी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया और गवाहों की मौजूदगी में उसकी लिखावट के नमूने एकत्र किए।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.