नई दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के दस दिन बाद चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि इस पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा.
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 7 अगस्त को जारी होगी और नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी और मतदान व मतगणना 9 सितंबर को होगी.
उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. यह चुनाव प्रपोर्शनल रिप्रेजेंटेशन सिस्टम और सिंगल ट्रांसफरेबल वोट पद्धति से होता है. इसमें वोटर उम्मीदवारों के नाम के सामने 1, 2, 3, 4, 5 जैसे नंबर लगाकर अपनी पसंद का क्रम बताते हैं. वोटिंग गुप्त मतपत्र से होती है.
गुरुवार को चुनाव आयोग ने कहा था कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल को अंतिम रूप दे दिया गया है.
धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा दिया था. अपने पत्र में लिखा: “स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं, संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार.”
अगस्त 2022 में पद संभालने वाले धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति “गहरी कृतज्ञता” व्यक्त की और कहा: “प्रधानमंत्री का सहयोग और समर्थन अमूल्य रहा है, और मैंने अपने कार्यकाल में बहुत कुछ सीखा.”
उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति भी आभार जताया और कहा कि उनके “अटल समर्थन और सहज, शानदार कार्य संबंध” ने उपराष्ट्रपति पद पर उनके कार्यकाल को आसान बनाया. धनखड़ इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं.
अपने पत्र में उन्होंने लिखा: “यह सौभाग्य और संतोष की बात है कि मैंने भारत की अद्भुत आर्थिक प्रगति और ऐतिहासिक विकास को देखा और उसका हिस्सा बना. राष्ट्र के इस परिवर्तनकारी दौर में सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: आर्यभट से आयुर्वेद तक: NEP कैसे भारत के पुराने नॉलेज सिस्टम्स के ज़रिए कर रहा है एकेडमिक रिवाइवल