scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशबेंगलुरु भगदड़ : आईपीएस अधिकारी विकास का निलंबन बहाल, पूर्व आयुक्त दयानंद अब एडीजीपी जेल नियुक्त

बेंगलुरु भगदड़ : आईपीएस अधिकारी विकास का निलंबन बहाल, पूर्व आयुक्त दयानंद अब एडीजीपी जेल नियुक्त

Text Size:

बेंगलुरु, 31 जुलाई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को आईपीएस अधिकारी विकास कुमार विकास को बहाल कर दिया, जिन्हें चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के सिलसिले में चार पुलिस अधिकारियों के साथ निलंबित कर दिया गया था।

सरकार ने सोमवार को जिन अधिकारियों का निलंबन वापस लिया था, उनमें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी बी दयानंद (घटना के समय बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त) और शेखर एच टेक्कन्नावर (पुलिस अधीक्षक) तथा कर्नाटक राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी सी. बालकृष्ण (पुलिस उपाधीक्षक) और ए.के. गिरीश (पुलिस निरीक्षक) शामिल हैं।

इस बीच, सरकार ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर दयानंद को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार एवं सुधार सेवाएं) तथा शेखर एच. टेक्कन्नावर को पुलिस अधीक्षक (खुफिया) नियुक्त किया।

विकास को अब बेंगलुरु के आंतरिक सुरक्षा प्रभाग में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। भगदड़ की घटना के समय वह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) थे और स्टेडियम की सुरक्षा के प्रभारी थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को मिली जीत का जश्न मनाने के लिए चार जून को आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई थी।

भाषा

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments