कोच्चि, 29 जुलाई (भाषा) अभिनेता-निर्माता निविन पॉली के हस्ताक्षर की कथित तौर पर जालसाजी करके आगामी फिल्म “एक्शन हीरो बीजू-2” का शीर्षक हासिल करने के आरोप में पुलिस ने मलयालम फिल्म निर्माता पी ए शमनास के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पॉली की एक शिकायत के आधार पर शमनास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 465 (जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
फिल्म “एक्शन हीरो बीजू-2” बनाने के लिए निविन पॉली, निर्देशक अब्रीद शाइन और शमनास द्वारा 2023 में हस्ताक्षरित समझौते में, फिल्म के सभी अधिकार निविन पॉली की प्रोडक्शन कंपनी पॉली जूनियर को दिए गए थे।
पॉली ने अपनी शिकायत में कहा कि शमनास ने समझौता छिपाकर केरल फिल्म चैंबर से फिल्म के नाम के अधिकार हासिल कर लिए। शिकायत में कहा गया है कि इसके लिए निविन पॉली के जाली हस्ताक्षर वाला एक दस्तावेज पेश किया गया। पुलिस जांच में जब ये मामला सामने आया, तो पलारीवट्टोम पुलिस ने शमनास के खिलाफ एक मामला दर्ज किया।
पुलिस ने इससे पहले शमनास की शिकायत पर निविन पॉली के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था, जिन्होंने दावा किया था कि फिल्म के अधिकार उनके पास हैं और पॉली जूनियर कंपनी ने उनकी जानकारी के बिना विदेशी अधिकार किसी अन्य कंपनी को दे दिए हैं।
‘एक्शन हीरो बीजू-2’ का पहला भाग ‘एक्शन हीरो बीजू’ नाम से 2016 में प्रदर्शित हुआ था और काफी सफल रहा था। मलयालम फिल्म ‘एक्शन हीरो बीजू’ का निर्देशन अब्रीद शाइन ने किया था और इसमें निविन पॉली ने अभिनय किया था।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.