श्रीनगर, 28 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद उत्तरी कश्मीर के क्रालपोरा के चौकीबल इलाके के मरसरी गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान मरसरी गांव निवासी वली मोहम्मद मीर को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मीर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सहयोगी के रूप में काम कर रहा था और क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार एवं गोला-बारूद पहुंचाने में शामिल था।
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा
योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.