scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत की शीर्ष आईटी कंपनियों ने पहली तिमाही में एक अंकीय राजस्व वृद्धि दर्ज की

भारत की शीर्ष आईटी कंपनियों ने पहली तिमाही में एक अंकीय राजस्व वृद्धि दर्ज की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) भारत की शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनियों ने अप्रैल-जून में एकल अंक की राजस्व वृद्धि दर्ज की, जिससे तिमाही मिलीजुली और कुछ हद तक निराशाजनक रही।

व्यापक आर्थिक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनावों ने वैश्विक प्रौद्योगिकी की मांग पर दबाव डाला और ग्राहकों ने निर्णय लेने में देरी की।

विभिन्न प्रबंधन की टिप्पणियों ने मिश्रित तस्वीर पेश की, सतर्कता बरती गई, फिर भी उद्योग के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) ने लागत अनुकूलन, विक्रेता समेकन और कृत्रिम मेधा (एआई) में बदलाव के अवसरों पर जोर दिया।

भारतीय आईटी दिग्गजों के चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का अवलोकन सालाना राजस्व वृद्धि विप्रो के लिए 0.8 प्रतिशत से एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 8.1 प्रतिशत के बीच है।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इन्फोसिस पर अपने परिणाम समीक्षा लिखते हुए कहा कि अनसुलझे शुल्क मुद्दे और भू-राजनीतिक तनाव के कारण कुल मिलाकर कारोबारी माहौल अनिश्चित बना हुआ है, जिससे ग्राहक विवेकाधीन खर्च को लेकर सतर्क हो रहे हैं और निर्णय लेने में देरी कर रहे हैं।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि वृहद अनिश्चितता के कारण अगली एक-दो तिमाहियों तक मांग का माहौल चुनौतीपूर्ण बना रहेगा।

नुवामा ने इन्फोसिस के परिणामों के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि टियर-1 आईटी सेवा फर्मों के लिए पहली तिमाही की कमाई का सीजन समाप्त हो गया है।

टीसीएस का राजस्व सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये हो गया, जबकि लाभ 5.9 प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये हो गया।

बेंगलुरु मुख्यालय वाली इन्फोसिस का राजस्व 7.5 प्रतिशत बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध लाभ 6,921 करोड़ रुपये रहा, जो 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

विप्रो का राजस्व पहली तिमाही में 0.77 प्रतिशत बढ़कर 22,135 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन इसका लाभ 9.8 प्रतिशत की तेज वृद्धि के साथ 3,336.5 करोड़ रुपये हो गया।

सकारात्मक बात यह रही कि इन्फोसिस ने 3.8 अरब डॉलर के बड़े सौदे हासिल किए और चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व वृद्धि के अपने अनुमान को 0-3 प्रतिशत से बढ़ाकर 1-3 प्रतिशत कर दिया।

ग्राहकों का ध्यान लागत और दक्षता पर अत्यधिक केंद्रित है, जो व्यापक आर्थिक स्थिति से प्रभावित सतत सतर्कता को दर्शाता है।

भाषा पाण्डेय अनुराग

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments