scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशविश्वविद्यालय के क्वार्टर में घुसकर महिला से बलात्कार का प्रयास, व्यक्ति गिरफ्तार

विश्वविद्यालय के क्वार्टर में घुसकर महिला से बलात्कार का प्रयास, व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

बालासोर, 27 जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में एक विश्वविद्यालय परिसर में एक सहायक प्रोफेसर के आधिकारिक क्वार्टर में घुसकर उसकी पत्नी से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है जब एक व्यक्ति खुद को एलपीजी सिलेंडर मैकेनिक बताकर सहायक प्रोफेसर के क्वार्टर में घुस गया।

पीड़िता के पति द्वारा रेमुना पुलिस थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी ने दरवाजे की घंटी बजाई और महिला ने दरवाजा खोला। इसके अनुसार व्यक्ति रसोई में एलपीजी सिलेंडर की नियमित जांच करने के बहाने घर में घुसा और कथित तौर पर दरवाजा अंदर से बंदकर महिला को पकड़ने का प्रयास किया।

तहरीर के अनुसार हालांकि, महिला किसी तरह बच निकली और खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया। तहरीर के अनुसार महिला ने अपने पति को फोन किया और मदद के लिए आवाज लगायी। तहरीर के अनुसार कॉलोनी के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी घर पहुंचे और आरोपी को काबू में कर लिया तथा बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

आरोपी की पहचान शंकर पात्रा के रूप में की गई है जो बालासोर जिले के नीलगिरि क्षेत्र का रहने वाला है।

इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव उत्पन्न हो गया, जहां सरकारी क्वार्टर और महिला छात्रावास स्थित हैं।

भाषा अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments