scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशनोएडा: बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर को टक्कर मारी, पांच वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल

नोएडा: बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर को टक्कर मारी, पांच वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल

Text Size:

नोएडा, 27 जुलाई (भाषा) नोएडा के सेक्टर 20 में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

यह घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब लड़की सेक्टर 30 स्थित बच्चों के अस्पताल से बाहर निकली थी। वह अपने पिता और चाचा के साथ इलाज के लिए आई थी।

लड़की की पहचान आयत के रूप में हुई है तथा घायलों की पहचान गुल मोहम्मद और राजा के रूप में हुई है।

पुलिस ने घटना के संबंध में दो व्यक्तियों- चालक और एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और लापरवाही से मौत के आरोप में सेक्टर 20 थाने में मामला दर्ज किया है।

इसने कहा कि दोनों की पहचान नोएडा के सेक्टर 37 निवासी यश शर्मा (22) और सेक्टर 70 निवासी अभिषेक रावत (22) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, हरियाणा पंजीकरण संख्या वाली बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया गया है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments