scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशप्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को रामचरितमानस का पाठ करने के लिए कहने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें : माकपा

प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को रामचरितमानस का पाठ करने के लिए कहने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें : माकपा

Text Size:

भोपाल, 26 जुलाई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को घर की याद से उबरने के लिए रामचरितमानस का पाठ करने के लिए कहने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पार्टी ने दावा किया कि यह निर्देश संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना को ठेस पहुंचाता है।

सीपीआई (एम) के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने यहाँ एक बयान में कहा कि संविधान का मूल आधार यह है कि राज्य धर्मनिरपेक्ष होगा और कानून की नज़र में सभी नागरिक समान होंगे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने कुछ प्रशिक्षुओं से अपने घर के पास एक प्रशिक्षण स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन प्राप्त करने के बाद, पुलिस आरक्षकों से तुलसीदास द्वारा रचित 16वीं शताब्दी के भगवान राम के जीवन पर आधारित महाकाव्य का पाठ करने के लिए कहा।

एक अन्य अधिकारी ने बाद में स्पष्ट किया कि यह पाठ अनिवार्य नहीं होगा।

भाषा दिमो रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments