scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशउप्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए 12 अरब 31 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति

उप्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए 12 अरब 31 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति

Text Size:

लखनऊ, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए

12 अरब 31 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली हैं। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि डबल इंजन (केंद्र और राज्य) सरकार प्रदेश में हर नागरिक को छत उपलब्ध कराने की दिशा में लगातर बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन 2.0 के अंतर्गत 12 अरब 31 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस धनराशि का उपयोग शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद लाभार्थियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने में किया जाएगा।

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन 2.0 की शुरुआत एक सितंबर 2024 को की गई थी। इस योजना का उद्देश्य सभी परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आवास निर्माण की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

बयान के मुताबिक योजना के तहत सभी आवासों की ‘जियो टैगिंग’ सुनिश्चित की जाएगी, ताकि निर्माण की प्रत्येक अवस्था की सटीक निगरानी की जा सके। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि आपदा प्रतिरोध विशेषताओं को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। इससे प्राकृतिक आपदाओं के समय आवासों की मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

भाषा आनन्द शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments