scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में आठ मछुआरों को ले जा रही नौका समुद्र में पलटी, तीन लापता

महाराष्ट्र में आठ मछुआरों को ले जा रही नौका समुद्र में पलटी, तीन लापता

Text Size:

मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह आठ मछुआरों को ले कर जा रही एक नौका के अरब सागर में पलट जाने से तीन मछुआरे लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा होते ही कई एजेंसियों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे खांदेरी के पास हुई।

उन्होंने बताया कि उरण के करंजा से मछुआरे नौका में सवार होकर अलीबाग के पास समुद्र में मछली पकड़ने गए थे।

अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण नौका पलट गई और डूबने लगी, यह देखकर मछुआरे समुद्र में कूद पड़े और अपनी जान बचाने के लिए तैरने लगे।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और तटरक्षक बल ने स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने बताया कि लापता मछुआरों का पता लगाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि तैरकर किनारे पहुंचे पांचों मछुआरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है, हालांकि उनमें से एक की आँख में चोट आई है।

उन्होंने बताया कि तीनों लापता मछुआरों की तलाश देर शाम तक जारी थी।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments