शिलांग, 26 जुलाई (भाषा) शिलांग लाजोंग एफसी ने डूरंड कप फुटबॉल के ग्रुप ई के शुरुआती मैच में शनिवार को यहां मलेशिया आर्म्ड फोर्सेज फुटबॉल टीम को 6-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
एवरब्राइटसन सना और फ्रांसकी बुआम ने शिलांग की टीम के लिए दो-दो गोल किए।
स्थानापन्न खिलाड़ी ट्रेइमिकी लामुरोंग और देइबोरमेम टोंगपर ने एक-एक गोल दागा कर टीम की एकतरफा जीत में योगदान दिया।
मध्यांतर तक शिलांग की टीम सिर्फ एक गोल से आगे थी लेकिन इसके बाद टीम ने अपना दबदबा कायम करते हुए दूसरे हाफ में पांच गोल दागे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.