scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशउप्र: डंपर ने ट्रॉली को मारी टक्कर, नाबालिग समेत दो श्रद्धालुओं की मौत और 12 से अधिक लोग घायल

उप्र: डंपर ने ट्रॉली को मारी टक्कर, नाबालिग समेत दो श्रद्धालुओं की मौत और 12 से अधिक लोग घायल

Text Size:

कानपुर, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक गांव के निकट तेज रफ्तार एक डंपर ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे 17 वर्षीय एक लड़की समेत दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और वाहन पर सवार लोग दूर जा गिरे।

उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु प्रतापगढ़ के मनगढ़ धाम में दर्शन के बाद लौट रहे थे।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया, “ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार घायलों को खागा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सुधीर पटेल (38) और सपना (17) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक दर्जन अन्य लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।”

उन्होंने बताया, “मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। हादसे के बाद मौके से फरार हुए ट्रक चालक की पहचान और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।”

हादसे में बाल-बाल बची खुशबू (18) ने पुलिस को बताया कि डंपर तेज गति से आ रहा था और उसने पीछे से ट्रॉली को टक्कर मारी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की पहचान शिवा (6), पुष्पा (35), रवींद्र (70), तोता देवी (50), माया (8), धनंजय (38), काजल (17), श्याम (35), शिवराम (40), शिव देवी (62), शिवानी (11) और सुधा पटेल (42) के रूप में हुई है।

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”

पोस्ट के मुताबिक, “मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।”

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments