तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई (भाषा) केरल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण व्यापक क्षति हुई है और नदियों एवं बांधों में जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण मौसम विभाग ने नौ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्णाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।
शेष पांच जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया।
आईएमडी ने कहा कि केरल में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, शनिवार और रविवार को 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
साथ ही, ‘तेज हवाओं’ और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण शनिवार से बुधवार तक केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर मछली पकड़ने की गतिविधियों पर रोक लगाने की सलाह दी गई है।
कोझिकोड के कई हिस्सों में रात भर हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए तथा मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
बिजली की लाइनें और खंभे गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
कोट्टायम, पलक्कड़ और कन्नूर जिलों से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आईं।
वायनाड स्थित बाणासुर सागर बांध और पलक्कड़ जिले के अलियार बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने के बाद उनके फाटक खोल दिए गए हैं। इन जलाशयों के निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
‘इरिजेशन डिजाइन एंड रिसर्च बोर्ड’ (आईडीआरबी) और केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने विभिन्न नदियों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिनका जलस्तर भारी बारिश के कारण ‘खतरनाक रूप से बढ़ गया है।’
पथानामथिट्टा में मणिमाला, अचनकोविल और पंबा नदियों के लिए अलर्ट जारी किए गए; तिरुवनंतपुरम में वामनपुरम; कोल्लम में पल्लीक्कल; और इडुक्की जिले में थोडुपुझा।
आईडीआरबी और सीडब्ल्यूसी ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी परिस्थिति में इन जल निकायों को पार करने या उनमें प्रवेश करने से बचने का आग्रह किया है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.