scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशझारखंड में लगातार बारिश के बीच मकान ढहने से बच्ची की मौत

झारखंड में लगातार बारिश के बीच मकान ढहने से बच्ची की मौत

Text Size:

जमशेदपुर, 26 जुलाई (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार तड़के एक मकान ढहने से छह साल की बच्ची की मौत हो गई और उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पोटका प्रखंड के हेसरा पंचायत के मुकुंदोसाई में जिस समय कच्चा मकान ढहा उस वक्त उसके भीतर पूजा सरदार और उसके पांच बच्चे सो रहे थे।

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि पूजा की बेटी मलबे के नीचे जिंदा दफन हो गई, जबकि वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि पूजा का फिलहाल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खरकई और सुर्वणरेखा नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिले में चेतावनी जारी की गई है।

एक बयान में कहा गया कि दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

जिले के कई हिस्सों में जलजमाव की खबरें मिली है।

भाषा प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments