scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशविजयी होना हमारा स्वभाव है: करगिल विजय दिवस पर मांडविया

विजयी होना हमारा स्वभाव है: करगिल विजय दिवस पर मांडविया

Text Size:

द्रास, 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों युवाओं के साथ लद्दाख में शनिवार को पदयात्रा की।

मांडविया के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और ‘लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल’ (एलएएचडीसी) करगिल के अध्यक्ष मोहम्मद जाफर अखून भी पदयात्रा में शामिल हुए।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के मंत्री मांडविया ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे ‘‘राष्ट्र प्रथम” की भावना से प्रेरित होकर एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा विजयी रहे हैं। विजयी होना हमारा स्वभाव है।’’

मांडविया ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से देश भर के युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश है कि हम सभी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लें।

सेठ ने सभा को संबोधित किया और युवाओं की ऊर्जा और सशस्त्र बलों के बलिदान की प्रशंसा की।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments