scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशहरियाणा में सीईटी परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हरियाणा में सीईटी परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Text Size:

चंडीगढ़, 26 जुलाई (भाषा) हरियाणा में शनिवार को शुरू हुई सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ‘ग्रुप-सी’ पदों की भर्ती के लिए शनिवार को सीईटी परीक्षा आयोजित की है। यह परीक्षा रविवार को भी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 13.48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं और राज्य भर में कुल 834 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंचने के लिए विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई है।

एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने नूंह और अन्य स्थानों पर स्थित सीईटी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।

सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से हो रही है।

कैथल की उपायुक्त प्रीति और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने स्थानीय बस अड्डे का दौरा किया और अभ्यर्थियों के लिए संचालित बसों की जानकारी ली।

अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

चरखी दादरी जिले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने भी परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों को तैनात किया है।

अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों की पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 (उपद्रव या आशंका वाले खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

पुलिस ने पहले बताया था कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के पास फोटोकॉपी और प्रिंटिंग की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से अपील की थी कि वे ‘‘26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा के दिन अनावश्यक यात्रा से बचें ताकि सुचारू और निर्बाध यातायात व्यवस्था बनी रहे, जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी मुक्त आवागमन की सुविधा मिल सके।’’

भाषा

प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments