scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में 1.23 करोड़ रुपये मूल्य का गुटखा बरामद, दो ट्रक चालक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में 1.23 करोड़ रुपये मूल्य का गुटखा बरामद, दो ट्रक चालक गिरफ्तार

Text Size:

पालघर (महाराष्ट्र), 26 जुलाई (भाषा) पुलिस ने पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर दो ट्रक में से 1.23 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखे की खेप जब्त की और इस संबंध में दो चालकों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

तलासरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों को दो कंटेनर में छिपाकर रखा गया था और इनका परिवहन राज्य के कानूनों एवं खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा था। जब्त गुटखे की अनुमानित कीमत 1.23 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तलासर के विकासपाडा में गश्त के दौरान यह खेप जब्त की गई और चालकों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), खाद्य सुरक्षा एवं मानक (बिक्री पर प्रतिषेध एवं प्रतिबंध) विनियम और खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य उत्पाद मानक एवं खाद्य संयोज्य) विनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सिम्मी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments