scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशनागपुर हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से आग्नेयास्त्र और गोलियां बरामद, गिरफ्तार

नागपुर हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से आग्नेयास्त्र और गोलियां बरामद, गिरफ्तार

Text Size:

नागपुर, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में एक व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्तौल और गोलियां बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल श्रीकृष्ण पोराड के रूप में हुई है जो किसी राजनीतिक दल के आदिवासी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष है। वह पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल का निवासी है।

पोराड दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होने के लिए शुक्रवार रात करीब नौ बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों को

आरोपी के सामान की जांच करने पर एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जब उन्होंने बैग खोला तो उसमें एक देसी कट्टा और दो गोलियां मिलीं।’’

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने तुरंत सोनेगांव पुलिस थाने को इस बारे में सूचित किया और पुलिसकर्मियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर पोराड यह नहीं बता पाया कि उसने यह पिस्तौल क्यों रखी थी। उसे पुलिस थाने ले जाया गया और शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। ’’

उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि पोराड यह पिस्तौल क्यों लाया था तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह सुरक्षा के कड़े नियमों के बावजूद हवाई अड्डे में पिस्तौल ले जाने में कैसे कामयाब रहा।

भाषा प्रीति सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments