पणजी, 26 जुलाई (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू शनिवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत कई गणमान्य लोगों के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता राजू (74) गोवा के राज्यपाल के रूप में पी.एस. श्रीधरन पिल्लई का स्थान लेंगे।
उन्होंने 27 मई, 2014 से 10 मार्च, 2018 तक नागर विमानन मंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं। वह आंध्र प्रदेश सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं।
निवर्तमान राज्यपाल पिल्लई को बृहस्पतिवार को विदाई दी गई।
भाषा सिम्मी प्रीति
प्रीति
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.