scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशमंगलुरु में तलवार से हत्या मामले में 12वां आरोपी गिरफ्तार

मंगलुरु में तलवार से हत्या मामले में 12वां आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

बंटवाल (मंगलुरु), 25 जुलाई (भाषा) मंगलुरु के बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में 27 मई को तलवार से की गई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल मिलाकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को बंटवाल के पुदु गांव निवासी सचिन उर्फ सच्चू रोट्टी गुड्डे (32) को हिरासत में लिया गया। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

इस प्रकरण में पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि 27 मई को रहमान और उसके 29 वर्षीय साथी कलंदर शफी कुर्याल गांव के एरकोडी इलाके में बजरी उतार रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने कथित तौर पर उन पर तलवार से हमला कर दिया।

हमले में रहमान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शफी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसके जीवन को बचाने में चिकित्सकों को सफलता मिली।

भाषा, इन्दु शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments