scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशउप्र में कौशांबी में युवक की गोली मारी, उपचार के दौरान मौत

उप्र में कौशांबी में युवक की गोली मारी, उपचार के दौरान मौत

Text Size:

कौशांबी, 25 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक युवक को गोली मार दी गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम गांजा का निवासी राजू (30) आज शाम पिपरी थाना क्षेत्र के मगदुमपुर गांव स्थित शराब के ठेके पर शराब लेने जा रहा था, जैसे ही उसने अपनी बाइक खड़ी की, पहले से ताक में बैठे लोगों ने उसके सीने में गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अवस्था में थाना पुलिस उसे प्रयागराज के अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर मिलने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments