scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशएचआईवी संक्रमित लड़की ने बाल गृह में दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का आरोप लगाया, चार गिरफ्तार

एचआईवी संक्रमित लड़की ने बाल गृह में दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का आरोप लगाया, चार गिरफ्तार

Text Size:

लातूर, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में एचआईवी संक्रमित एक लड़की से दो साल तक एक बाल आश्रय गृह में कई बार दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने की शिकायत पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि लड़की द्वारा अपने पैतृक जिले धाराशिव के ढोकी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, ये घटनाएं हासेगांव स्थित एचआईवी संक्रमित बच्चों के आश्रय गृह में 13 जुलाई 2023 से इस साल 23 जुलाई के बीच हुईं।

उन्होंने कहा, ‘लड़की की शिकायत के अनुसार, वह पिछले दो साल से इस संस्था में थी। बाल गृह के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर उससे चार बार दुष्कर्म किया। उसने उसे इस घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। संस्था के प्रबंधन ने उसकी कोई मदद नहीं की और यहां तक कि उसने अधिकारियों के लिए जो पत्र लिख कर शिकायत पेटी में डाला था, उसे भी फाड़कर फेंक दिया।’

अधिकारी ने बताया कि जब वह बीमार पड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में पता चला कि वह चार महीने की गर्भवती है। इसके बाद आरोपियों ने उसकी सहमति के बिना एक चिकित्सक से गर्भपात करवा दिया।

अधिकारी ने बताया कि ढोकी पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें संस्था के संस्थापक और अधीक्षक, दुष्कर्म करने वाला कर्मचारी और गर्भपात कराने वाला चिकित्सक शामिल हैं।

लातूर के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने बताया कि मामला औसा पुलिस थाने को सौंपे जाने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह कथित घटना औसा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments